आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन।
2 मई। आम आदमी पार्टी की तरफ प्रतिदिन जिस तरह लोगों का रूझान बढ़ रहा हैं वह आने वाले विस् चुनावों में कॉग्रेस एवं भाजपा दोनों पार्टियों के लिए अवश्य परेशानी का सबब बनता दिखाई दे रहा है
आज हिमाचल प्रदेश के चुनाव सह – प्रभारी व दिल्ली के विधायक अजय दत्त की मौजूदगी में नादौन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत फस्टे का पूरा झड़ूं गांव आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया।
अजय दत्त ने बताया कि पूरे गांव ने पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली तथा आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी का सहयोग कर केजरीवाल की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का प्रण लिया। इसमें बड़ी संख्या में मातृ शक्ति, युवाओं ने दिल्ली माडल को सराहा तथा हिमाचल में भी इस माडल को लागू करने का प्रण लिया।
इस मौके पर शैंकी ठुकराल, मुलख राज चौधरी, ऋषभ, शिवांश इत्यादि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान आप नेता शैंकी ठुकराल ने कहा नादौन विधानसभा के लोगों में जिस तरह से आम आदमी पार्टी में शामिल होने का उत्साह देखने को मिल रहा है उससे ये स्पस्ट दिखाई दे रहा है कि लोग दोनों पार्टियों से तंग आ गए है और वे तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को चुन रहे हैं ओर ये निश्चित है कि इस बार आम आदमी पार्टी लोगों के सहयोग से प्रदेश में दोनों पार्टियों को चुनावों में पराजित कर सरकार बनाएगी एवम प्रदेशवासियों को भ्र्ष्टाचार मुक्त सरकार प्रदान करेगी।