हमीरपुर बस स्टैंड का अतिशीघ्र किया जाएगा निर्माण, हमीरपुर में खुलेगा इनडोर खेल स्टेडियम
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के तीन दिवसीय हमीरपुर प्रवास के तहत आज मुख्यमंत्री सुक्खू द्वारा हमीरपुर के गांधी चौक में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा के अतिरिक्त बड़सर के इंद्रदत्त लखनपाल, भोरंज के विधायक सुरेश कुमार, कांगड़ा कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानियाँ आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस दौरान सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी हर एक गारंटी योजना को जो उन्होंने अपने घोषणा पत्र में दी हैं चरणबद्ध तरीके से लागू करने के लिए पूर्ण रूप से बचनबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने जो क्षेत्र के विकास के लिए जैसे हमीरपुर बस का निर्माण एवं इनडोर खेल स्टेडियम की मांग जो उनके समक्ष रखी है उसे भी अतिशीघ्र पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि नादौन विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज जोलसप्पड़ में कार्य बर्तमान समय पर युद्धस्तर पर चला हुआ है जून तक इसे पूरा करने के निर्देश दिए गए है। ये मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य सबंधी सुविधाओं से पूर्ण रूप से लैस होगा। इस क्षेत्र के लोगों को एम्स, टांडा, आईजीएमसी, या पीजीआई नहीं स्वास्थ्य उपचार के लिए जाना नहीं पड़ेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने अपने संबोधन में जय राम सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उक्त सरकार ने प्रदेश को पूर्ण रूप से कर्जे में धकेलने कोई कसर नही छोड़ी है लेकिन हमने पहले भी कहा है कि हम प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं, इसलिए प्रदेश को आर्थिक स्थिति से सुदृढ़ करने के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत है।