पटवारी को नुकसान का जायजा लेने के निर्देश
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन उपमंडल के धनेटा क्षेत्र के मनसाई गांव में 4 भाइयों का स्लेटपोश मकान जल कर राख हो गया है, जिससे चारों भाइयों के सिर से छत छिन गई है। इनके पास रहने के लिए और कोई मकान नहीं है। प्रशासन ने पंचायत को अस्थायी व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। खबर मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड हमीरपुर की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मकान जल चुका था। सुभाष चंद, अर्जुन कुमार, सुरेंद्र व संजू पुत्र प्रीतम चंद ने बताया कि आग से उनका करीब 5 लाख का नुकसान हुआ है।
मनसाई पंचायत की प्रधान आशा कुमारी ने बताया जिन चारों भाइयों के मकान जले हैं, वे IRDP में हैं। उन्होंने सरकार व प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने का आग्रह किया है। नायब तहसीलदार कांगू बलवंत ठाकुर ने बताया की खबर मिलते ही संबंधित पटवारी को मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लेने को कहा गया। SDM अपराजिता चंदेल ने बताया कि पीड़ितों को 20 हजार रुपए फौरी सहायता उपलब्ध करवा दी गई है। रिपोर्ट आने पर नियमानुसार सहायता दी जाएगी।