आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
24 नवंबर।नादौन सदर में कई सालों से रुके पड़े सीवेज कार्य को पूर्ण करने के लिए 19 करोड़ की बजट राशि खर्च होगी। यह बात एचआरटीसी के वॉइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री ने सीवरेज कार्य के शुरू करने के लिए भूमि पूजन करने के बाद कही ।उन्होंने कहा कि इस योजना द्वारा शहर के डेढ़ हजार घरों सहित साढ़े चार हज़ार की आबादी को सीधे तौर पर लाभ पंहुचेगा। इस सुविधा से नादौन कस्बे में सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद होने में सहायता मिलेगी।
प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व में चरण बद्ध तरीके से ऐसी सुविधाओं को अन्य कस्बों में भी विस्तारित करने की योजना पर विचार कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी स्कीमों का लाभ मिल सके।
अग्निहोत्री ने कहा कि मौजूदा जयराम सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुये तेजी से लोककल्याण हेतु समर्पित फ़ैसले कर रही है।नादौन क्षेत्र के विकास के लिये हम निरन्तर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और निकट भविष्य में इसके सार्थक परिणाम सामने दिखने लगेंगे।
इस अवसर पर बी डी सी चेयरमैन विनोद पठानिया , मंडल महामंत्री राजिंदर ठाकुर ,भाजयुमो आई टी व सोशल मीडिया प्रदेश सह संयोजक निशांत शर्मा ,ओंकार शर्मा ,नीरज जैन ,शहरी इकाई अध्यक्ष राजकुमार सौंधी ,भाजयुमो शहरी इकाई अध्यक्ष केशव गोस्वामी ,मीडिया प्रभारी अज्मेल वर्मा जी, भाजयुमो ज़िला उपाध्यक्ष मंजीत ठाकुर ,रिंकू बत्ता ,,मखन ठाकुर ,मोहन लाल , अजिंदर ,अंकित शर्मा , सन्नी परमार ,सुखविंदर सिंह , सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।