आवाज़ ए हिमाचल
14 फरवरी।नादौन क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान पूज्य मौनी बाबा कुटिया में वसंत पंचमी का पर्व अतिशय श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया गया। प्रातः बह्मवेला में हवन,यज्ञ और वेदध्वनि से कुटिया के आस-पास वेद मन्त्रों की सुमधुर गुंजायमान ने वातावरण को आलोकित कर दिया।विष्णु सहस्त्रनाम से साधकों ने पुष्पांजलि समर्पण करके अर्चना की। वसंत पंचमी के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ रत्न चंद शर्मा ने बताया कि आज का दिन आंतरिक ऊर्जा के जागरण का दिन है। आज के दिन प्रकृति में खिले रंग-बिरंगे पुष्पों से अद्भुत सौंदर्य की अनुभूति होती है।कुटिया में वसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती और लक्ष्मी का भी वैदिक मन्त्रों से पूजन तथा अर्चन किया गया। इस पूजन में नादौन खंड के अतिरिक्त पूरे हिमाचल से विविध विद्वानों ने भाग ग्रहण किया।इस उपलक्ष्य पर जेपी अग्नि,बलदेव सोनी, भुवनेश शर्मा शिवकुमार शर्मा,चेतराम आदि विविध विद्वान उपस्थित रहे।