नादौन में शुरू हुई ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

04 अक्तूबर। हिमाचल के जिला हमीरपुर के नादौन में ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज सोमवार को शुरू हो गई। वन, खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री राकेश पठानिया ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 8 अक्तूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में थल सेना, वायु सेना, सीमा सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस सहित देश भर से 28 टीमें भाग ले रही हैं।

इनमें 5 महिला टीमें भी शामिल हैं। राकेश पठानिया ने कहा कि यह पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि नादौन में यह प्रतियोगिता हो रही है। नादौन के आस-पास ब्यास नदी का बहाव रिवर राफ्टिंग जैसे साहसिक खेल के लिए बहुत उपयुक्त है और आने वाले समय में यह क्षेत्र विश्व मानचित्र पर एक बड़ी राफ्टिंग साइट के रूप में उभर कर सामने आएगा।

एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्रिहोत्री ने कहा कि रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता से नादौन क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 8 करोड़ रुपये का एक प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *