आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। हमीरपुर जिला में एक सरकारी शिक्षक घर के अंदर जिंदा जल गया है। मामला हमीरपुर जिला के नादौन क्षेत्र का बताया जा रहा है। उपमंडल नादौन के अंतर्गत कांगू सब-तहसील के चलेली गांव में कच्चा मकान गुरुवार सुबह तडक़े चार बजे के करीब अचानक आग से दहक गया। बताया जा रहा है कि सरकारी टीचर अशोक कुमार पुत्र महंत राम इस कच्चे मकान में अकेला ही सोया था, जबकि परिवार साथ लगते पक्के मकान में सोए थे। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा। जानकारी के अनुसार अशोक कुमार कच्चे मकान में अकेला ही सोया था और रात को अचानक जब आग लगी, तो उसके पत्नी को जलने की बदबू और प्लेट के पटकने की आवाज आई। जब उसने बाहर जाकर देखा, तो मकान भीषण आग की चपेट में था।
घटना में अशोक कुमार बुरी तरह से झुलस गया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी नादौन योगराज का कहना है कि 4 बजे के करीब पुलिस को घटना की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
अगस्त में थी रिटायरमेंट
कमरे के अंदर रखे गहनों व अन्य सामान सहित लाखों का नुकसान परिवार को हुआ है। मृतक का बेटा विदेश में रहता है, जबकि उसकी बेटी का विवाह पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता बलदेव शर्मा के बेटे के साथ हुआ है। अशोक कुमार आगामी अगस्त माह में सेवानिवृत्त होने वाले थे। दुखद हादसे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने गहरा शोक प्रकट किया है तथा प्रशासन को परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने भी हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।