आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी ( नादौन )
28 दिसंबर । वित्त और निवेश उत्पादों के वितरक वाइज़र फ़ंड्ज़ ने सोमवार 27 दिसम्बर को अपने हिमाचल ऑफ़िस की शुरुआत नादौन से की। वाइज़र फ़ंड्ज़ के संस्थापक नवीन पटियाल पिछले 15 सालों से हांगकांग एंड शंघाई बैंक कॉर्परेशन, रिलायंस सिक्युरिटीज़ जैसे ग्लोबल मार्केट्स और निवेश संस्थानो में कार्यरत रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए नवीन पटियाल ने कहा कि टेक्नॉलोजी के विस्तार से अब निवेश के मौक़े ना सिर्फ़ मुंबई और न्यू यॉर्क जैसे वित्तीय केंद्रों तक सीमित रहे हैं,
बल्कि देश दुनिया के किसी भी कोने से आप निवेश सम्भावनाओं का उपयोग कर सकते हैं। मौजूदा निवेश के मौक़ों के विषय में उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में लिक्विडिटी की वजह से फ़ायनैन्शल मार्केट्स में तेज़ी रही जिससे प्रफ़ेशनल और रीटेल दोनो तरह के निवेशकों ने भरपूर कमाई की है। अब समय थोड़ा सतर्क रहने का है, विश्व भर में इन्फ़्लेशन ( महंगाई ) बढ़ने से प्रमुख देशों में मौद्रिक नीतियाँ इंट्रेस्ट रेट्स को बढ़ाने की हो सकतीं हैं,
इक्विटी मार्केट से थोड़ा प्रोफ़िट बुक करके चुनिंदा डेट सिक्युरिटीज़ और अन्य अल्टरनेटिव ऐसेट्स में ऐसेट ऐलोकेशन करना सही रहेगा। उनके अनुसार अपने रिस्क क्षमता के अनुसार लंबी अवधि को ध्यान में रखके ही निवेश की स्ट्रैटेजी को डिज़ाइन करना चाहिए। वाइज़र फ़ंड्ज़ निवेशकों को फ़िज़िटल प्लाट्फ़ोर्म प्रदान करता है जो कि 100% डिजिटल के साथ ही 100% फ़िज़िकल भी उपलब्ध है, किसी भी ज़रूरत के समय पर निवेशक अपने प्रश्नो पर जानकार वित्तीय वितरक से बात भी कर सकते हैं।