आवाज़ ए हिमाचल
नादौन, हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के द्वारा डीएलएड (सीईटी) जून, 2023 की प्रवेश-परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में किया गया। इस परीक्षा का आयोजन अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु उनके नजदीकी केंद्रों में संपन्न की गई। इस अवसर पर रावमापा (कन्या) नादौन में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया था। परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही स्थानीय विद्यालय के अधिकारियों की देखरेख में अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्रों का निरीक्षण करके प्रवेश दिया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मञ्जूरानी की देखरेख में परीक्षा सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा उपाधीक्षक कुलदीप चन्द और लिपिक निकेश कुमार शर्मा के अनुसार कन्या विद्यालय में सभी उचित नियमों का पालन करते हुए परीक्षाएं संपन्न की गई और सभी अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा के संचालन हेतु परीक्षा के मूलभूत नियमों का पालन करके सहयोग प्रदान किया। इस परीक्षा केंद्र में कुल 180 अभ्यर्थियों में से 158 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा 22 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।