आवाज़ ए हिमाचल
नादौन। उपमंडल नादौन के बटराण में आगजनी की घटना से स्लेटनुमा घर पूर्ण रूप से जल कर राख हो गया। आग सुबह करीब 10:15 पर लगी। घर के सदस्य कामकाज के लिए बाहर गए हुए थे। गांववासियों ने घर में धूंआ उठते हुए देखा, तो सभी इक्कठे होकर आग बुझाने लगे, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि इस पर काबू पाना उनके बस का नहीं था।
इसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारी जब मौके पर पहुंचे, तो तब तक मकान के तीन कच्चे कमरे धरातल के और तीन ऊपरी कमरे जल चुके थे, फिर भी विभाग के कर्मियों ने आग आगे फैलने से बचाया, जिससे आसपास के मकान सुरक्षित हो पाए। स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान रवि पटियाल ने बताया कि घर में रखा सामान जलकर पूर्ण रूप से स्वाह हो चुका है। सात-आठ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है।