आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। शारदीय नवरात्रों के दौरान मंचित की जाने वाली राम लीलाओं के चलते आज नादौन के कस्बा बड़ा में श्री राम क्लब बड़ा द्वारा मां ज्वाला की पवित्र ज्योति ज्वालामुखी धाम से लाकर राम लीला का मंचन शुरू कर दिया गया।
राम क्लब बड़ा के सचिव सुखदेव पटियाल एवं क्लब के सह निदेशक अजय शर्मा ने एक सयुक्त बयान में बताया कि श्री राम क्लब बड़ा द्वारा पिछले 50 वर्षों से लगातार कस्बा बड़ा में राम लीला मंचित की जा रही है। इस बार हम 51 बें बर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। क्लब के हर सदस्य पूरी निष्ठा से कार्य करता हैं, चाहे वह कलाकार हो या सोशल वर्करहो। क्लब के सारे कार्य की देख-रेख मैनेजमेंट कमेटी देखती है। उन्होंने बताया कि राम लीला का शुभारम्भ मां ज्वाला की पवित्र ज्योति मां के धाम से लाकर उसे राम मंदिर में स्थापित करके किया जाता है। मां की ये ज्योति नवरात्रों के दौरान दस दिन तक अखंड प्रज्वलित रहती है एवं अंतिम दिन रामलीला के मंचन की पूर्णाहुति के बाद इसे वापिस मां के धाम पहुंचाया जाता है।
अजय शर्मा ने बताया कि दस दिन के कार्य क्रम में राम नवमी एवं दशमी के दिन, दिन में झांकियां निकाली जाने के कारण मुख्य आकर्षण का केंद्र होती है। अजय शर्मा ने बताया कि लोगों की कस्बा बड़ा में मंचित की जाने वाली रामलीलाओं के प्रति काफी निष्ठा एवं श्रद्धा है। दूर दूर से लोग यहां राम लीला देखने आते हैं।