आवाज़ ए हिमाचल
सन्नी मैहरा, ब्यूरो शिमला
04 जून।नादौन पुलिस ने नाके के दौरान भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक ट्रक से 15 किलो 670 ग्राम भुक्की तथा 12 ग्राम गांजा बरामद करके दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार नादौन सीमा पर शुक्रवार सुबह पुलिस ने नाका लगा रखा था, इसी दौरान अंब की तरफ से।एक ट्रक नंबर एचपी 62, 1752 को रोका गया। निरीक्षण के दौरान जब पुलिस ने को संदेह हुआ तो ट्रक के अंदर गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर रखी 15 किलो 670 ग्राम भुक्की तथा 12 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस संबंध में ट्रक में सवार एक व्यक्ति व चालक से पूछताछ की गई। पुलिस ने नशीले पदार्थ रखने के आरोप में शौकत अली निवासी ग्राम पन्याला रंगस तथा अमरोह क्षेत्र के चौक गांव निवासी अभय कुमार के विरुद्ध एनटीपीसी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं डीएसपी हमीरपुर रोहन डोगरा ने पुष्टि करते हुए बताया कि नाके के दौरान यह खेप पकड़ी गई है तथा इस संबंध में आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।