नादौन: पंचायत बड़ा में सामुदायिक भवन बनाने की मांग

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू गोस्वामी, नादौन। उपमंडल नादौन की पंचायत बड़ा में पंचायत वासियों की जनसमस्याओं के समाधान के लिए कस्बा बड़ा की सर्व समाज कल्याण सभा जिस सक्रियता से वर्तमान समय में भूमिका निभा रही है उसकी पंचायत में लोगों द्वारा भरपूर प्रसंशा की जा रही है। सभा ने अपने विकास के एजेंडे को जारी रखते हुए आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया जिसमें सभा के समस्त सदस्यों ने भाग लिया ।

बैठक में पंचायत बड़ा के लिए एक दशक पहले स्वीकृत सामुदायिक भवन के आज दिन तक न बन पाने पर चिंतन किया गया कि आखिर किन कारणों के चलते ये सामुदायिक भवन आज दिन नहीं बन पाया है, जबकि भवन के निर्माण के लिए उस दौरान 10 लाख की बजट राशि भी स्वीकृत हो चुकी थी।

 

उस दौरान विकास खण्डाधिकारी ने पंचायत बड़ा में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए न केवल भूमि का चयन भी कर लिया था और  16 जुलाई 2008 को भवन के निर्माण के लिए पंचायती राज विभाग के नाम चयनित भूमि को हस्तांतरित भी कर दिया था।

 

सभा द्वारा इस विषय पर संज्ञान लेते हुए जिलाधीश हमीरपुर को एक प्रस्ताव भेजते हुई आग्रह किया है कि पंचायत वासियों की जो काफी समय से पंचायत में सामुदायिक भवन बनाने की जो मांग की जा रही है उसे सकारात्मक रूप दिया जाए और  पंचायत मे सामुदायिक भवन के लिए चयनित भूमि के लिए 20 लाख की बजट राशि सर्व समाज कल्याण सभा के नाम पर स्वीकृत की जाए,  ताकि लोगों की चिरकाल से चली आ रही इस मांग को सकारात्मक रूप मिल सके।

 

वहीं,  सभा के प्रधान तिलक राज एवम सचिव सुभाष चंद ने बताया कि सर्व समाज कल्याण सभा पंचायत वासियों की हर समस्या के समाधान के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत है। उन्होंने पंचायत वासियों से भी सभा का क्षेत्र के विकास के लिए पूर्ण जनसहयोग देने का आग्रह किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *