आवाज़ ए हिमाचल
नादौन, 20 मई। उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत बेला के वार्ड नंबर चार में एक रसोई घर आग की भेंट चढ़ गया है। आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन तब तक सब राख हो चुका था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। शांति देवी पत्नी गोरखू राम के मकान की ऊपरी मंजिल पर बना रसोईघर वीरवार तड़के राख हो गया। बुधवार रात को भोजन के बाद परिजन सो गए।
सुबह करीब चार बजे उन्हें रसोई में आग लगने का आभास हुआ। जब परिजनों ने बाहर आकर देखा तो रसोई घर से आग की लपटें उठ रही थीं। उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इस घटना में परिवार को करीब एक लाख का नुकसान हुआ है। घर में शांति देवी, उसका बेटा व बहू सहित दो छोटे बच्चे रहते हैं। इस संबंध में तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि हलका पटवारी को मौके पर भेजकर नुकसान का जायजा लेने के लिए कहा गया है और पटवारी को रिपोर्ट शीघ्र भेजने के आदेश दिए गए हैं, ताकि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।