आवाज ए हिमाचल
………….बबलू गोस्वामी
26 अक्तूवर, नादौन ( बड़ा): नादौन को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कवायद शुरू हो गई है । पर्यटन निगम ने नादौन में टूरिज्म होटल खोलने के लिए भी कार्य को अंजाम देना शुरू कर दिया हैं । यह बात एचआरटीसी के वायस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री ने पत्रकारों के समक्ष कही । अग्निहोत्री ने कहा कि नादौन में टूरिज्म होटल बनाने के लिए प्रशासन की ओर से भूमि चिन्हित कर दी गई है । अब निगम द्वारा उस भूमि का सर्वेक्षण किया जाना बाकी है । उन्होंने बताया कि नादौन में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रिवर-राफ्टिंग के लिए भी 35 लाख की बजट राशि स्वीकृत हो चुकी हैं तथा अतिशीघ्र इसको भी साकारात्मक रूप दिया जाएगा । अग्निहोत्री ने कहा कि नादौन मे पर्यटन की बहुत सम्भावनाएं हैं तथा इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे है ।