नादौन के बडोहग में पटवारी न होने से क्षेत्रवासी परेशान

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

                    बबलू गोस्वामी, नादौन

01 जुलाई। हमीरपुर जिला के नादौन उपमंडल की उपतहसील कांगू के बडोहग पटवार सर्कल में पटवारी न होने से इस पटवार सर्कल में आने वाले गांवों के लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यहां पर कार्यरत पटवारी जीत सिंह की दो माह पूर्व कोरोना से मृत्यु हो गई थी । तब से यह पटवार वृत खाली पड़ा है। इस पटवार सर्कल में बढेडा, सनाही, ढगो, चलेली, हार मसन्दा, कारगू, अट्यालु, कारगू खालसा, कोहलवीं, सासन ब्राहमण  सहित लगभग 12 गांव हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों सरिता शर्मा प्रधान सनाही, राजेश कुमार प्रधान बढ़ेडा, सोमनाथ शर्मा उपप्रधान सनाही, वार्ड पंच सतीश कुमार, प्रकाश चंद व अश्वनी, पवन, अजय कुमार, रमेश, सुरेश, रोशन आदि ने प्रसाशन से गुहार लगाई है कि जल्द यहां पर नियमित पटवारी की नियुक्ति की जाए ताकि राजस्व संबन्धी कार्यों हेतु जनता को इधर उधर न भटकना पड़े।

इस संबन्ध में हाल ही में बतौर नायब तहसीलदार कांगू का कार्यभार संभालने बाले मोहिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने इस संदर्भ में पटवारी जसाई वृत को पटवार वृत बडोहग का अतिरिक्त कार्यभार दे दिया है ताकि स्थानीय जनता को असुविधा न हो। वहीं इस पटवार सर्कल के अंतर्गत आने वाले लोगों ने प्रदेश सरकार एवं एचआरटीसी के वायस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री से अतिशीघ्र इस रिक्त पड़े पद को भरने की की है ताकि लोगों को राजस्व सबंधी काम करवाने में जो परेशानी हो रही है, उसका समाधान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *