आवाज़ ए हिमाचल
25 दिसंबर।नादौन के अंतर्गत रविवार को धौलासिद्ध प्रोजेक्ट साइट में दो मजदूर पानी में डूब गए। एनडीआरएफ दोनों की तलाश कर रही है। मजदूरों की पहचान रमेश चंद (41) पुत्र मूलाराम निवासी चंबा जिले के सलूणी के खदर गांव और घनश्याम (43) पुत्र नरेश कुमार निवासी चंबा जिले के सलूणी क्षेत्र के सरड गांव के रूप में हुई है।कुछ माह पूर्व भी यहां इसी तरह दो मजदूरों की डूबने से मौत हो गई थी। रमेश और घनश्याम रविवार दोपहर बाद कपड़े धोने के लिए प्रोजेक्ट के चेक डैम से करीब डेढ़ सौ मीटर आगे गए थे। यहां काफी मात्रा में पानी ठहरा हुआ है। पानी में एक चट्टान पर जब यह कपड़े धो रहे थे तो अचानक एक का पैर फैसला और वह पानी में डूब गया।दूसरे ने जब उसे बचाने के लिए शोर मचाया तो उसका भी पैर फिसला और वह भी पानी में डूब गया। शोर सुनकर जब अन्य लोग रस्सी आदि साथ लेकर घटनास्थल तक पहुंचे तो काफी देर हो चुकी थी। प्रोजेक्ट प्रशासन की सूचना पर जब नादौन पुलिस मौके पर पहुंची तो सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता न मिलने के कारण एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया।यह दोनों कर्मचारी सागर मट्ठा कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए काम करते हैं। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने कहा कि दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। अब आगे एनडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चलाएगी।