आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
25 जुलाई: वन विभाग के सौजन्य से ग्राम पंचायत बैहरड के जनसूह गांव में बीडीसी चेयरमैन कमल दत शर्मा के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। उनके साथ पंचायत प्रधान यशपाल शर्मा, उपप्रधान रफीक पोसवाल व वन रक्षक सुनील कुमार भी उपस्थित रहे। इस दौरान जामुन, अर्जन, कराल, टाहली, सागवान, खैर के इक्यावन पौधों का रोपण किया गया।चेयरमैन कमल दत ने कहा कि वृक्ष हम सब की धरोहर हैं तथा हम सभी को इस अभियान में बड़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।इस अवसर पर पंचायत के प्रत्येक वार्ड को 51 पौधे वितरित किये। इस दौरान अटल युवक मण्डल के प्रधान सतीश कुमार, सचिव आर्यन शर्मा, जगदीश चंद, जुगल किशोर, अमन कपाटिया, चेतन तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।