नागरिक अस्पताल मार्कंड में तीन सालों से डेंटल चेयर खराब

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

23 सितंबर।श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नागरिक अस्पताल मारकंड में पिछले लगभग तीन वर्षो से डेंटल चेयर खराब चल रही है जिसकी वजह से इस अस्पताल में डेंटल सुविधाए नही मिल पा रही है। गौरतलब है कि क्षेत्र की लगभग बीस पंचायतो के स्वास्थ्य का जिम्मा इसी अस्पताल के कंधो पर है और इस अस्पताल में काफी वर्षो से डेंटल विभाग का बुरा हाल है।यहाँ पर कभी डेंटल चिकित्सक नही होते तो कभी डेंटल के उपकरण खराब होते है। इस अस्पताल में जो डेन्टल चिकित्सक थे वो प्रतिनियुक्ति पर करीब तीन वर्ष तक सुंदरनगर अस्पताल में अपनी सेवाए देते रहे जिसके चलते यहाँ पर दंत चिकित्सक की पोस्ट कागजो में तो भरी थी परन्तु हकीकत में रिक्त थी।लोगो के काफी विरोध के बाद चिकित्सक की यहाँ से ट्रांसफर की गई और यहाँ पर नए चिकित्सक को नियुक्ति दी गई।अगस्त माह में नई चिकित्सक ने यहाँ पर ज्वाइनिंग तो कर ली परन्तु यह चिकित्सक यहाँ पर अपनी सभी सेवाए नही दे पा रही है क्यूंकि यहाँ पर जो डेन्टल चेयर है वह लगभग तीन वर्षो से खराब चल रही है और अब पूरी तरह से कंडम हो चुकी है।डेन्टल चेयर खराब होने की वजह से चिकित्सक यहाँ पर अपनी सभी सुविधाए देने में असमर्थ है । बताया जा रहा है कि डेंटल चेयर रिपेयर करने वाली कंपनी ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व इस चेयर को रिपेयर करने में असमर्थता जता दी थी।कंपनी का कहना है कि यह डेंटल चेयर पूरी तरह से कंडम हो चुकी है और अब यह रिपेयर करने लायक नही बची है । कंपनी ने बीएमओ मारकंड के साथ साथ इसकी सुचना दन्त निर्देशालय को भी दे दी थी। परन्तु उसके बाद कोई कार्यवाही नही हुई ! 2 अगस्त को जो नई दन्त चिकित्सक यहाँ पर आए उन्होंने इस संधर्भ में दुबारा से निर्देशालय को पत्राचार किया और यहाँ पर नई डेंटल चेयर भेजने की मांग की है।इस अस्पताल पर निर्भर लोगो को पिछले करीब तीन वर्षो से दांतों के इलाज के लिए या तो निजी क्लीनिको की तरफ रुख करना पड़ रहा है या तो जिला मुख्यालय में जाकर क्षेत्रीय अस्पताल में जान पड़ रहा है।इस अस्पताल में पहले चिकित्सक नही थे अब चिकित्सक आ गए है तो डेंटल चेयर खराब है ।

जब इसको लेकर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गुप्ता से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि डेंटल चेयर पूरी तरह से कंडम हो चुकी है इस बारे में दन्त निर्देशालय को लिखित रूप में अवगत करवाने के साथ साथ नई डेन्टल चेयर की डिमांड भेजी गई है।इस बारे व्यक्तिगत रूप से भी प्रयास कर रहा हूँ मेरा प्रयास है कि जल्द ही अस्पताल में नई डेंटल चेयर स्थापित की जा सके। दन्त निदेशक डॉ अजय चौहान से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि उनके जानकारी में ऐसी कोई समस्या नही आई है ।मुझे आपके माध्यम से इसके बारे में पता लगा है ।यदि इस प्रकार को कोई समस्या है तो एक सप्ताह के भीतर अस्पताल को नई डेन्टल चेयर उपलब्ध करवा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *