आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। बरसात के दौरान नागणी कूहल रेहलू को भारी नुकसान हुआ है। नागणी कूहल के कोहली करनैल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कई जगह पर कूहल में बरसात के दौरान भारी चट्टाने गिरी हुई हैं। उन्होंने बताया कि किसानों की अपील पर कूहल की मुरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है, ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो।
उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि जब तक मुरम्मत का कार्य पूरा नहीं होता तब तक कूहल में पानी लाने की कोशिश न करें। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिनके घर कूहल के साथ सटे हैं वे कूड़ा-कचरा कूहल में न डालें, इस कारण मजदूरों को कार्य करते समय कठिनाई हो रही है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा घरों से शौचालयों का निष्कासन कूहल की तरफ कर दिया गया है ऐसा न करें। लोग गर्मियों के दिनों में या फिर नल में पानी न आने पर इसी कूहल के पानी को नहाने व अन्य अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने लोगों से सहयोग कि अपील कि है।