आवाज ए हिमाचल
8 जनवरी। हिमाचल प्रदेश सरकार के शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिले से रात्रि कर्फ्यू हटाने और बाहरी राज्यों के लिए लग्जरी बसों का संचालन शुरू करने के फैसले से प्रदेश में 25 फीसदी तक पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी की उम्मीद है। सरकार के फैसले के दूसरे दिन ही दक्षिण और पश्चिम भारत से सैलानियों ने हिमाचल के पर्यटन स्थलों में होटलों की बुकिंग के लिए इंक्वायरी शुरू कर दी है। भारी संख्या में बुकिंग कन्फर्म भी हो रही हैं। सैलानी शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी घूमने के लिए अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं। मुंबई, बंगलूरू, पुणे, पश्चिम बंगाल, हैदराबाद और मध्य प्रदेश के पर्यटक सबसे अधिक पूछताछ कर रहे हैं। कोविड-19 संक्रमण के चलते बीते करीब एक साल से प्रदेश में पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित है। क्रिसमस के बाद पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली से सैलानियों की आमद शुरू हुई है, लेकिन दूरदराज के राज्यों विशेषकर दक्षिण और पश्चिम भारत से सैलानी हिमाचल का रुख नहीं कर रहे हैं। सरकार के रात्रि कर्फ्यू हटाने और वोल्वो संचालन शुरू करने के फैसले के तुरंत बाद दक्षिण और पश्चिम भारत के सैलानियों ने प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर होटलों की बुकिंग शुरू कर दी है।
25 फीसदी बढ़ेगी सैलानियों की आमद : अश्वनी
फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने कहा कि रात्रि कर्फ्यू हटाने और वोल्वो शुरू होने के तुरंत बाद दक्षिण और पश्चिम भारत के सैलानियों ने होटलों की बुकिंग के लिए इंक्वायरी शुरू कर दी है। बड़ी संख्या में बुकिंग कन्फर्म भी हो रही हैं। सरकार के इन फैसलों से हिमाचल में करीब 25 फीसदी तक सैलानियों की आमद बढ़ेगी।