आवाज़ ए हिमाचल
13 दिसंबर। राज्य सरकार ने अभी तक निजी कोचिंग संस्थानों की चल रही मनमानी पर नियंत्रण नहीं लगाया है। निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग के पास अभी तक सिर्फ एक ही कोचिंग संस्थान के खिलाफ शिकायत आई है। प्रदेश भर में दर्जनों बड़े कोचिंग संस्थान चलाए जा रहे हैं और अभी तक प्रदेश सरकार का इन पर कोई नियंत्रण तक नहीं है। इन संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों और उनके,
अभिभावकों की अव्यवस्था से संबंधित शिकायतों पर कोई सुनवाई तक नहीं होती। इन शिकायतों को लेकर छात्र और अभिभावक आयोग के पास भी शिकायतें ले जाने से परहेज करते हैं। ये कोचिंग संस्थान खोल तो रखे हैं लेकिन बुनियादी ढांचा तक उपलब्ध नहीं है। कई संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों के बैठने की व्यवस्था सही नहीं है। इसके अलावा कई अन्य दिक्कतें भी छात्रों को झेलनी पड़ रही हैं।