आवाज ए हिमाचल
12 मार्च।हरोली विधानसभा के दुलैहड़ क्षेत्र में नशे से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक अमरजीत (29) निवासी गांव साहूवाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।अमरजीत दुलैहड़ में एक स्टोन क्रशर पर हाइड्रा मशीन चलाने का काम करता था। मंगलवार को वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। बुधवार सुबह दुलैहड़ क्षेत्र के जंगल में स्थित धार्मिक स्थल पर साफ-सफाई से जुड़ा कार्य करने पहुंचे मनरेगा मजदूरों ने उसे बेसुध हालत में गिरा हुआ पाया। पास ही उसकी बाइक गिरी थी। उन्होंने तुरंत पंचायत प्रधान को सूचित किया।इसके बाद मौके पर पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों ने पाया कि युवक की मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव के पास नशे की सामग्री बरामद की। मृतक की स्वेटर और कमीज ऊपर उठाई तो ऐसा लगा कि सिरिंज से उसने नशे की डोज ली थी। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। उधर शिमला में भी मंगलवार को एक युवक की नशे से मौत हुई थी।