: नशा तस्करों के खिलाफ की है सर्जिकल स्ट्राइक
आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत कांस्टेबल प्रदीप ठाकुर को डीजीपी डिस्क अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें राज्यपाल शिव प्रताप शुकल ने रविवार को राज भवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया। बिलासपुर जिला से 6 पुलिस कर्मियों को यह अवार्ड मिला है। प्रदीप ठाकुर को यह अवार्ड नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत कई नशा तस्करों को पकड़ने के लिए मिला है। गौरतलब है कि प्रदीप ठाकुर बिलासपुर पुलिस में एसआईयु टीम में शामिल थे, इस दौरान उन्होंने नशा तस्करों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए कई नशा तस्करों को नशे के साथ गिरफ्तार करके हवालात की सैर करवाई है। प्रदीप ठाकुर ने बिलासपुर जिला के सभी स्थानों पर दबिश देकर वहाँ के नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। वर्तमान में प्रदीप ठाकुर पुलिस थाना बरमाना में कार्यरत है और आए दिन इस थाना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रो में नशा तस्करों को पकड़ते रहते है। अवैध नशे का कारोबार करने वाले लोगो में प्रदीप ठाकुर की दहशत है। प्रदीप ठाकुर बिलासपुर जिला के जुखाला के क्षेत्र के रहने वाले है।
प्रदीप ठाकुर बचपन से ही अच्छे खिलाड़ी भी रहे है और उन्होंने स्कूल व कॉलेज में कई खेलो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रदीप ठाकुर खो खो के राष्ट्रिय खिलाडी है इसके साथ वह क्रिकेट के भी मंझे हुए खिलाडी है। प्रदीप ठाकुर समाज सेवी भी है। प्रदीप ठाकुर बच्चो को खेलो के प्रति जागरूक करते रहते है और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते है।