नशे पर अंकुश नहीं लगा तो यह दीमक की तरह युवा पीढ़ी को खत्म कर देगा: अभिषेक ठाकुर

Spread the love

पंचायत धार-टटोह में नशे के खात्मे के लिए रूपरेखा बनाने का आह्वान

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। जवाहर बाल मंच, सदर बिलासपुर के मुख्य समन्वयक अभिषेक ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत धार-टटोह के प्रधान सुंदर ठाकुर जी से मुलाकात की और क्षेत्र में बढ़ते हुए नशे पर चिंतन और मंथन किया एवं प्रधान जी से नशे के खात्मे के लिए रूपरेखा बनाने का आह्वान किया।

अभिषेक ठाकुर ने कहा आज के समय में सिंथेटिक ड्रग ( चिटा) नामक बीमारी हमारी गलियों तक पहुंच गई है। हर परिवार तक इसका असर देखने को मिल रहा है। इसका नशा करने वाले युवा बड़े कम समय में ही अपने जीवन को समाप्त कर रहे हैं। इस पर अगर समय रहते अंकुश नहीं लगाया गया तो यह नशा दीमक की तरह हमारे युवा पीढ़ी को खत्म कर देगा, जिसका प्रभाव आने वाली पीढ़ियों के ऊपर भी देखने को मिलेगा। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए समाज के हर नागरिक को आगे आना होगा और जहां कहीं पर भी इस प्रकार का नशा कोई व्यक्ति बेचता हुआ पाया जाता है या करता हुआ पाया जाता है, तो पुलिस प्रशासन को सूचना देकर प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी को निभाना होगा।

ग्राम पंचायत प्रधान सुंदर ठाकुर जी ने जवाहर बाल मंच, सदर बिलासपुर के मुख्य समन्वयक अभिषेक ठाकुर को विश्वास दिलाया कि उनकी इस मांग पर शीघ्र अमल किया जाएगा और पंचायत स्तर पर नशे को रोकने के लिए जो भी कदम उठाने होंगे वह सभी कदम उठाए जायेंगे और इसको रोकने के लिए पुलिस प्रशासन का सहारा लिया जायेगा।
इस अवसर पर वार्ड मेंबर मंजूषा ठाकुर, पंचायत सचिव रामपाल ठाकुर और पटवारी ऋषभ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *