नशे के खिलाफ सुलह में संजय सिंह चौहान ने संभाला मोर्चा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

राकेश डोगरा, पालमपुर। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल धीरा में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने नशे के खिलाफ एक अभियान की शुरुआत को हरी झंडी दिखाई। गौरतलब है कि सम्पूर्ण सुलह विधानसभा क्षेत्र में यह एक प्रथम पग है तथा आज तक कभी भी किसी विधायक या राजनेता ने ऐसा कदम नहीं उठाया। सुलह में बढ़ते हुए नशे के प्रचलन की रोकथाम के लिए पहले भी संजय सिंह चौहान पुलिस प्रशासन व पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख चुके हैं कि नशे की रोकथाम के लिए एक ऐसा कार्यक्रम बनाया जाए जो वाक्य में ही प्रभावशाली हो और उसका अच्छा नतीजा सामने आए ताकि नशाखोरी के ऊपर लगाम लगाई जा सके। शुरुआती अभियान में स्कूली छात्रों, आशा वर्करों, आंगनबाड़ी वर्करों, व्यापार मंडलों, आम जनता तथा अनगिनत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। शुरुआती अभियान अस्पताल चौक धीरा से शुरू होकर एस डी एम ऑफिस पर संपन्न हुआ, जिसमें लगभग तीन सौ स्कूली विद्यार्थियों व गण्यमान्यों ने भाग लिया।

संजय चौहान ने यह स्पष्ट कर दिया कि सम्पूर्ण सुलह विधानसभा क्षेत्र में नारकोटिक और कोटपा ऐक्ट का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा। इस दौरान अगर कोई व्यक्ति ड्रग्स का सेवन करता हुआ या उसको लाने ले जाने में पाया जाता है तो मेरा पुलिस विभाग से आग्रह है कि उसके ऊपर सख्ती से निपटा जाए तथा उसे तुरंत सजा दी जाए। यदि पुलिस की कहीं भी इस मामले में डील पाई गई तो उसके ऊपर सख्ती से संज्ञान लिया जाएगा। इसके उपरांत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धीरा में आयोजित मेडिकल कैम्प का उद्घाटन करते हुए संजय चौहान ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य कैम्प का दूरदराज के क्षेत्रों में होना अति अनिवार्य है ताकि स्वास्थ्य सेवा हर घर हर द्वार पहुंच सके और मेरी सुलह की जनता हृष्ट-पुष्ट रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *