आवाज ए हिमाचल
सिरमौर। जिला सिरमौर के गांव मानल का रहने वाला रोहित चौहान बीते दिनों खरड़ में बतौर पी. जी. रहने वाले अपने दोस्त से मिलने के लिए आया था लेकिन अगले ही दिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। रोहित की तलाश में आए उसके भाई नीलू ठाकुर ने भाई की नशे की ओवरडोज से मौत और फिर उसके शव को खुर्द बुर्द करने के सगीन आरोप उसके ही दोस्त कार्तिक और सविता पर लगाए हैं।
बलौंगी थाना पुलिस ने नीलू ठाकुर की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर रोहित का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में नीलू ठाकुर ने बताया कि उसका भाई रोहित चौहान 8 सितम्बर को खरड़ में रहने वाले अपने दोस्त कार्तिक से मिलने की बात कहते हुए घर से आया था। 11 सितंबर को उनकी बहन पूजा ने हिमाचल में उनके एरिया से संबंधित थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।