आवाज़ ए हिमाचल
नूरपुर, 16 फरवरी। यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स क्लब के सदस्यों ने प्रधान रवि मेहरा के नेतृत्व में वन मंत्री राकेश पठानिया को चौगान में स्थित नशा निवारण केंद्र की हालत सुधारने के लिये ज्ञापन पत्र सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से क्लब के सदस्यों ने कहा कि रेड क्रॉस द्वारा संचालित नशा निवारण केंद्र मरीजों के इलाज व दवाइयों के लिए निशुल्क किया जाए। क्लब के सदस्यों का कहना था कि गरीब परिवारों के मरीज जो नशा छुड़ाने के लिए नशा निवारण केंद्र में आते हैं, उनको 3 से 5 हजार तक इलाज के खर्च करना पड़ रहा है, जिसके चलते कई मरीज नशा निवारण केंद्र का लाभ नहीं ले पा रहे।
क्लब के सदस्यों ने वन मंत्री को यह भी अवगत कराया कि नशा निवारण केंद्र में सरकार ने इलाज के लिए तैनात किए गए चिकित्सक की ड्यूटी सप्ताह में एक बार लगाई है, जिसको नियमित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नूरपुर उपमंडल में एक मात्र केंद्र है अतः उक्त केंद्र की विस्तर संख्या 50 तक कि जाए तथा केंद्र का बजट बढ़ाया जाए।
वन मंत्री ने युवाओं को आश्वस्त किया कि क्लब द्वारा दी गई सभी मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ अमित, अंशुल शर्मा, कमल, विक्रम आदि युवा मौजूद थे।