आवाज ए हिमाचल
प्रतिनिधि/ धर्मशाला। समग्र शिक्षा के तहत नव नियुक्त कला अध्यापकों का जिला स्तरीय इंडक्शन ट्रेनिंग डाइट धर्मशाला में संपन्न हो गई।इस 6 दिवसीय कार्यशाला का समापन जिला परियोजना अधिकारी नीना पुन द्वारा किया गया।उन्होंनें इस कार्यशाला में 45 नए कला अध्यापकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया।ज़िला परियोजना अधिकारी नीना पुन्न ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अध्यापको को स्कूली प्रक्रिया की सभी विधाओं को सीख कर स्कूल व बच्चों के हित में काम करने पर जोर दिया।ज़िला समन्वयक डॉ जोगिंद्र सिंह ने बताया कि इस ट्रेनिंग में स्कूल प्रवंधन के साथ साथ समग्र शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, समावेशी शिक्षा,वाल मनोविज्ञान, सम्प्रेषण कौशल्,एजुकेशन कोड तथा स्कूल रिकार्ड से सम्वन्धित जानकारी दी गई।
कार्यशाला में डाइट प्रवक्ता निशा कटोच, अंबिका जोशी, डिंपल कंवर, मंजु धीमान, संजीव कपूर, अंजु शर्मा, ललित धीमान, राज कपूर, रेखा रावत, डॉ जोगिंद्र सिंह तथा भारती पाठक ने प्रशिक्षण प्रदान किया।