आवाज ए हिमाचल
नई दिल्ली। देशभर के जवाहर नवोदय विद्यालयों में सत्र 2024-25 के छठी क्लास में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जवाहरलाल नेहरू विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) के लिए आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन फॉर्म नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in से भरे जाएंगे। प्रवेश के लिए पात्र छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दो चरणों में पूरे किए जाएंगे. प्रथम चरण में राज्य, जिला, ब्लॉक, स्कूल का नाम, छात्र का नाम, अभिभावक का मोबाइल नंबर, छात्र की जन्म तिथि आदि दर्ज करना होगा। ऐसे करने पर अभिभावक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसकी मदद से दूसरे चरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। दूसरे चरण में छात्र की फोटो, माता-पिता का सिग्नेचर, कक्षा 5वीं में पढ़ने का प्रमाण पत्र जो स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा जारी किया हुआ हो को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। नवोदय विद्यालय के छठी क्लास के लिए आवेदन फॉर्म 10 अगस्त तक भरे जा सकते हैं।