आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर।
17 मार्च। होली के उपलक्ष में शाहपुर के रहने वाले और हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया कृष्ण भजन ‘होली खेले नंद लाल’ वीरवार को रिलीज हो गया है। इस भजन में प्रमुख रूप से दिखाया गया है कि भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी किस प्रकार होली खेलते हैं और रास लीला करते हैं, ये सब हुए दिखाया गया है।
ये भजन बाबा बड़ोह मंदिर के प्रांगण में फिल्माया गया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से नवीन वशिष्ठ के माता ज्ञानी देवी, पिता रोशन लाल, डायरेक्टर शुभम शर्मा, हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक विक्रान्त भंद्राल, बादल कौशल, अरुण कौशल, सतीश, ठाकुर सिंह रेहलू, आशीष पटियल, सोनू ठाकुर आदि मौजूद थे। इसका संगीत चिंतपूर्णी स्टूडियो शाहपुर द्वारा दिया गया है। इसकी वीडियो और एडिटिंग ए एस पहाड़ी अनमोल शर्मा द्वारा दिया गया है।
गाने में सहयोग और मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने अपने गुरु डॉक्टर सतीश ठाकुर, डॉक्टर जन्मेजय का धन्यवाद किया है।