आवाज़ ए हिमाचल
नयनादेवी। हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में नववर्ष मेले के दौरान 35 लाख रुपए का चढ़ावा चढ़ा। 5 दिन तक चले इस मेले में जहां 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए, अपने नववर्ष का शुभारंभ किया, वहीं माता जी के दरबार में श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाया।
मंदिर न्यास के काऊंटर इंचार्ज विनय शर्मा ने बताया कि मंदिर न्यास को चढ़ावे के रूप में 5 दिवसीय नववर्ष मेला के दौरान 34 लाख 93 हजार 842 रुपए नकद, सोना 40 ग्राम 750 मिलीग्राम, चांदी 3 किलो 500 ग्राम चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए जबकि विदेशी मुद्रा के रूप में यूएसए 105 डॉलर, यूएई 10 दिरहम प्राप्त हुए। मेला अधिकारी राजकुमार ठाकुर ने बताया कि मेला सुख-शांति के साथ संपन्न हो गया और सभी विभागों द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे।