आवाज़ ए हिमाचल
6 अक्तूबर। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में नवरात्र मेले शुरु हो गए है। मेलों के चलते जिला एवं मंदिर प्रशासन ने मजबूत प्रबंध किए हैं। बता दें कि असूज नवरात्र मेले सात से 14 अक्तूबर तक चलेंगे। मंदिर प्रशासन द्वारा पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है।
कोरोना के चलते इस बार प्रदेश सरकार द्वारा सभी श्रद्धालुओं को मेले के दौरान अपनी वैक्सीन रिपोर्ट साथ लेकर आने के आदेश जारी किए गए हैं। रिपोर्ट लाने पर ही प्रदेश की सीमा पर अनुमति मिलेगी। मेले के दौरान मंदिर प्रशासन द्वारा दर्शन पर्ची अनिवार्य की गई है।