आवाज़ ए हिमाचल
07 अक्तूबर। हिमाचल के शक्तिपीठों में नवरात्र को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। नवरात्र मेलों को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उमंग है। वहीं प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर मां छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी, बजे्रश्वरी माता , चामुंडा देवी, नयनादेवी, ज्वालामुखी सहित अन्य मंदिर रंग-बिरंगे फूलों से दुल्हन की तरह सज गए हैं। नवरात्र मेलों के दौरान पुलिस और होमगार्ड के जवान जगह जगह पर तैनात हैं।
नवरात्र मेले सात से 14 अक्तूबर तक चलेंगे। इसके साथ ही बाजारों में लोगों ने माता के शृंगार से लेकर पूजा-अर्चना और उपवास का सामान खरीदा। लंगर भी इस दौरान नहीं होगा। भक्त मंदिर की परिक्रमा कर सकेंगे। चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में 7 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक चलने वाले शारदीय नवरात्र की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।