आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
28 अक्तूबर। भाषा एवं संस्कृति विभाग कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं सम्बर्धन के लिए वर्ष भर साहित्यिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है । इसी कड़ी में इस वर्ष ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ श्रृंखला के अन्तर्गत ज़िला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन नवम्बर 2021 में करवाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु ज़िला के सांस्कृतिक दल सादर आमन्त्रित हैं। सांस्कृतिक दल प्रतियोगिता हेतु दिनांक 08 नवम्बर 2021 तक ज़िला भाषा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर में आवेदन कर सकते हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सांस्कृतिक दल में कलाकारों की संख्यां 12 से कम व 20 से अधिक नहीं होनी चाहिए। दल द्वारा पारम्परिक वेशभूषा में ही अपने ज़िला के पारम्परिक वादयंत्रो के साथ लोकनृत्य की प्रस्तुति देनी होगी। प्रस्तुति समय 10 से 12 मिनट का होगा। ज़िला से बाहर की प्रस्तुति मान्य नहीं होगी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले दल को राज्य स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा। लोकनृत्य प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले कलाकारों को कोविड -19 की वैक्सीन का प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा। दिनांक 08 नवम्बर 2021 के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।