नवबहार में रिहायशी मकान में घुसा तेंदुआ, CCTV फुटेज आया सामने, लोगों में दहशत

शिमला।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के नवबहार क्षेत्र में बुधवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ रिहायशी मकान के भीतर घुस गया। पूरी घटना घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

फुटेज में देखा जा सकता है कि तेंदुआ आराम से सीढ़ियों से ऊपर चढ़ता है और दूसरी मंजिल तक पहुंच जाता है। हालांकि घर के भीतर शिकार नहीं मिलने पर कुछ देर बाद वह बिना किसी को नुकसान पहुंचाए वापस लौट गया। यह घटना रात करीब 11 बजकर 23 मिनट की बताई जा रही है। जिस समय तेंदुआ घर में दाखिल हुआ, उस दौरान परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर मौजूद थे।

घनी आबादी वाले क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि नवबहार क्षेत्र चारों ओर से जंगल से घिरा हुआ है और इससे पहले भी तेंदुए की आवाजाही देखी जा चुकी है, लेकिन घर के भीतर घुसने की यह पहली घटना बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और तेंदुओं की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। वहीं वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, रात के समय घरों से बाहर न निकलने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *