नयनादेवी मंदिर में एक्स-रे से चैक होंगे बैग, 40 लाख की एक्स-रे बैगेज स्कैनर मशीन होगी स्थापित

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

बिलासपुर। तिरूपतिबालाजी व अन्य बड़े देव स्थलों, मैट्रो स्टेशन व हवाई अड्डों और अन्य महत्त्वपूर्ण जगहों की तर्ज पर अब एक्स-रे बैगेज स्कैनर मशीन (एक्स-बीआईएस सिस्टम) के माध्यम से हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी की सुरक्षा एवं वहां पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से नियोजित सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। लाखों की लागत वाली आधुनिक मशीन शक्तिपीठ में उपलब्ध हो चुकी है और पुलिस विभाग इसे इंस्टॉल करने के लिए योजना का प्रारूप तैयार कर रहा है। मंदिर न्यास प्रबंधन को उपयुक्त साइट का चयन करने के लिए कहा गया है।

आने वाले नवरात्र मेलों से पहले यह नई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कसरत चल रही है। खास बात यह है कि हिमाचल प्रदेश में केवल सुप्रसिद्ध श्रीनयनादेवी एक ऐसा शक्तिपीठ होगा जहां सुरक्षा की दृष्टि से एक्स-रे बैगेज स्कैनर मशीन स्थापित किया जा रहा है। नयनादेवी न्यास प्रबंधन को उपयुक्त साइट सिलेक्ट करने के लिए कहा गया है, क्योंकि इस आधुनिक मशीन को इंस्टॉल करने के लिए इससे संबंधित तमाम सुविधाएं उपलब्ध होना आवश्यक है। पावर लोड के लिए बिजली की उपलब्धता भी होनी चाहिए। 24 घंटे स्टाफ ड्यूटी पर तैनात रहेगा। -एचडीएम

नयनादेवी मंदिर से नई शुरुआत

बिलासपुर के एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि अभी तक प्रदेश में कहीं भी ऐसी व्यवस्था नहीं है। नयनादेवी से नई शुरुआत की जा रही है। 30 से 40 लाख रुपए तक लागत की यह मशीन उपलब्ध हो चुकी है, जिसे नयनादेवी में उपयुक्त जगह स्थापित किया जाएगा। मंदिर सुरक्षा व लॉ एंड ऑर्डर के लिहाजा से यह व्यवस्था काफी कारगर है।

मशीन की सुविधाएं

नए बैगेज स्कैनरों की उन्नत विशेषताओं से मंदिर ही नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं को भी सुरक्षा मिलेगी। ये स्कैनर प्रति घंटा लगभग 550 बैग हैंडल कर सकते हैं। इस सिस्टम के जरिए संबंधित क्षेत्र की उन्नत और प्रभावी निगरानी की जा सकती है। स्कैनिंग के दौरान हाई रिजॉल्यूशन इमेज वाले बड़े आकार के स्थापित नए मॉनिटरों से किसी विस्फोटक हथियार रखे जाने इत्यादि जैसी खतरनाक वस्तुओं का त्वरित और तत्काल आकलन किया जा सकता है। इसके अलावा बैगेज निरीक्षण के दौरान 35 मिलीमीटर मोटी स्टील प्लेट का एक्स-रे द्वारा आकलन भी किया जा सकता है। ऑडियो-वीडियो द्वारा निरंतर निगरानी होगी जिसके तहत बैगेज स्कैनर के ठीक ऊपर लगा 360 डिग्री घूमने वाला कैमरा एक्स-बीआईएस सिस्टम प्रोसेस की क्लीयर ऑडियो एवं वीडियो फुटेज कैप्चर कर सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *