आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
22 अक्तूबर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नम्होल में स्कूल प्रबंधन समिति का कलस्टर स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 6 स्कूलों की स्कूल प्रबंधन समिति कार्यकारिणी ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य निर्मला चौहान व स्थानीय विद्यालय की स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान शेर सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ की । वहीँ मंच संचालक का कार्य जीव विज्ञान के प्रवक्ता राजेश ने किया ।
हिंदी प्रवक्ता संतोष बट्टू ने कोविड 19पर सर्वप्रथम शपथ दिलाई। प्रथम सत्र में संतोष बट्टू स्त्रोत व्यक्ति ने स्कूल प्रबंधन समिति की भूमिका शक्तियों पर प्रकाश डालते हुए, मध्याहन भोजन,शिक्षा संवाद और हर घर पाठशाला के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । स्रोत व्यक्ति बिंद्रा ने लैंगिंग समानता शिक्षा के अधिकार अधिनियम पर प्रकाश डाला। राजेश प्रवक्ता जीव विज्ञान ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, योजनाओं स्वास्थ्य और स्वच्छता की भूमिका पर प्रकाश डाला।
स्त्रोत व्यक्ति अरुण पठानिया ने नई शिक्षा नीति, मादक द्रव्य का निषेध, व्यवसायिक शिक्षा, फोन के सही उपयोग व नई तकनीकी के दुरुपयोग पर अपना विषय रखा ।प्रधानाचार्य निर्मला चौहान ने छात्रवृत्ति की योजनाओं का को विस्तार पूर्वक बताते हुए सभी विद्यालयों से आई स्कूल प्रबंधन समिति कार्यकारिणी का धन्यवाद व एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया।