नम्होल में एनएसएस स्वयंसेवियो को कृषि पर मिली जानकारी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

      अभिषेक मिश्रा बिलासपुर

27 दिसंबर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नम्होल में एनएसएस इकाई के विशेष शिविर के पांचवे दिन स्वयंसेवियो ने प्रभात फेरी , योग व व्यायाम के पश्चात कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू के नेतृत्व में परेड की जानकारी हासिल की । कार्यक्रम अधिकारी बाबूरामके नेतृत्व में प्रोजेक्ट कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर नम्होल का मैदान बनाया और गोद लिए गांव सोसन में मंदिर की सफाई की व कांग्रेसी घास को निकाला व विद्यालय के साथ लगती झाड़ियों को काटा गया। बौद्धिक सत्र में स्त्रोत समन्वयक कामधेनु हितकारी संस्था मंच के सचिव जीतराम कौंडल और निहार खंड,

बासला के उप प्रधान सुरेंद्र जी का उद्बोधन रहा। दोनों स्त्रोत समन्वयक का विषय कृषि क्षेत्र पर आधारित था । मशरूम खेती के विशेषज्ञ सुरेंद्र जी ने बताया कि अपने अनुभवों को सांझा करते हुए अपनी तरह हटकर नया कार्य करने की प्रेरणा स्वयं सेवियो के लिए रही। आज मशरूम खेती से आसपास के लोगों को भी रोजगार दिया है। जीतराम कौंडल ने बताया कि नम्होल कस्बा पूरी तरह खेतीवाड़ी पर निर्भर है खेती-बाड़ी के साथ-साथ पशुपालन व्यवसाय करते हैं।

दूध की मार्केटिंग के लिए उन्हें पहले कम रेट मिलता था और आज कामधेनु उच्च गुणवत्ता युक्त दूध उत्पाद घर द्वार से लेकर लोगों को उचित मूल्य प्रदान करती है। स्वयं सेवियों को कृषि क्षेत्र के महत्व को समझाना रहा। सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रुप में उपप्रधान घ्याल पंचायत देशराज ने शिरकत की व अपनी कमाई से 1 दिन का भोजन स्वयं सेवियों को दिया। कार्यक्रम अधिकारी बाबूराम ने बताया सांस्कृतिक संध्या में पटेल ,विवेकानंद बहादुर, अटल भीमराव ग्रुप ने अलग-अलग राज्यों के नृत्य की प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *