आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
21 दिसंबर। बरमाणा शहर और जिला बिलासपुर के नम्होल शहर में वाहनों की बेतरतीब पार्किंग के कारण अक्सर ट्रैफिक जाम होता है। इसे देखते हुए उपायुक्त पंकज राय ने आदेश जारी कर बरमाणा में बसों तथा बस स्टाॅप तक यात्रियों को छोड़ने वाले यात्री वाहनों के अतिरिक्त सभी भारी वाहनों के लिए ‘नो पार्किंग जोन’ बनाए गए है। ‘नो पार्किंग जोन’ बरमाणा से बिलासपुर की ओर 200 मीटर आगे से शुरू होकर भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप तक एनएच-154 के दोनों ओर बनाए गए हैं।
नम्होल में बिलासपुर से शिमला की ओर एनएच-205 के दाईं ओर 200 मीटर खंड पर भी सरकारी व निजी बसों के चिन्ह्नि स्थान पर अल्प ठहराव के अतिरिक्त सभी वाहनों के लिए ‘नो पार्किंग जोन’ चिह्नित किया गया है। यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू होगी और इस संबंध में जारी सभी पिछली अधिसूचनाओं, यदि कोई हो, का स्थान लेगी। इस अधिसूचना के उल्लंघन पर संबंधित कानून के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।