आवाज़ ए हिमाचल
14 फरवरी।नगर पंचायत शाहपुर ने “स्वच्छ शाहपुर सुंदर शाहपुर”के तहत रविवार को सफाई अभियान का दूसरा चरण शुरू किया।नगर पंचायत ने स्थानिय लोगों व वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से अध्यक्ष उष्मा चौहान के नेतृत्व में 39 मील से झंगी तक साफ सफाई की। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।इस दौरान उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया,पार्षद किरण बाला विशेष रूप से मौजूद रही।
वार्ड एक सिहोलपुरी की पार्षद उषा शर्मा तबियत ठीक न होने के कारण सफाई अभियान में हिस्सा नहीं ले पाई, पर उनकी जगह उनके परिवार के सदस्यों ने इस अभियान में भाग लिया।यहां बता दे कि नगर पंचायत शाहपुर ने पिछले रविवार से खुले में फेंके जा रहे कूड़ा कर्कट से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सफाई अभियान शुरू किया है।इस अभियान को “स्वच्छ शाहपुर, सुंदर शाहपुर”का नाम दिया गया है।अहम यह है कि यह अभियान प्रत्येक रविवार को चलाया जा रहा है।इस अभियान में नगर पंचायत पार्षद,शाहपुर के वरिष्ठ नागरिक व जनता जगह-जगह सफाई अभियान चला लोगों को खुले में कूड़ा कर्कट न फेंकने का आग्रह कर रहे है,बल्कि शाहपुर को सुंदर बनाने की अपील भी कर रहे है।
पिछले रविवार को अप्पर शाहपुर से पुलिस थाना शाहपुर तक सफाई अभियान चलाया था तथा इस रविवार को 39 मील-झुलाड-सिहोलपुरी व झंगी तक सफाई अभियान चलाया गया।नगर पंचायत शाहपुर की अध्यक्ष उष्मा चौहान ने बताया कि जब तक नगर पंचायत डंपिंग साईट का चयन नहीं कर लेती तथा सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक स्वच्छता अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे खुले में कूड़ा कर्कट फेंकने की बजाए घरों में छोटे-छोटे गड्ढे बनाएं।उन्होंने कहा कि अगले रविवार को गोरडा से रेहलू रोड तक सफाई अभियान चलाया जाएगा।इस दौरान ग्राम पंचायत शाहपुर के पंच रहे हरचरण सिंह छिंदा ने स्वच्छता अभियान में शामिल लोगो को चायपान करवाया।इस मौके पर केके डोगरा,राकेश चौहान,कमल कौशल,किशोरी लाल,अनिल सैनी, कुलदीप,पिंकू,देश राज,राम प्रसाद,रोहित दास जम्वाल,राजेन्द्र चौधरी,अमृत लाल,केवल, कैरी से मनोज शर्मा,राजीव पटियाल,करतार पटियाल,अजय पंकिल,पूजा शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।