आवाज़ ए हिमाचल
09 जनवरी।शाहपुर नगर पंचायत के चुनावों को लेकर पोलिंग पार्टियां तैयार है।पोलिंग पार्टियों ने ईवीएम मशीन व अन्य सामग्री के साथ अपने-अपने पोलिंग बूथों की तरफ रुख कर लिया है।शाहपुर नगर पंचायत के सात वार्डों के लिए सात पोलिंग बूथ बनाएं गए है।शनिवार को आईटीआई शाहपुर में पोलिंग पार्टियों के हवाले चुनाव सामग्री कर उन्हें पोलिंग बूथों के लिए रवाना कर दिया है।
वार्ड नम्बर एक सिहोलपुरी का पोलिंग बूथ आईटीआई शाहपुर के F&VP THEORY ROOM में बनाया गया है।वार्ड दो हाड़ा का पोलिंग बूथ आईटीआई के एडमिन ब्लॉक न्यू में बनाया गया है।वार्ड तीन झुलाड का पोलिंग बूथ राजकीय माध्यमिक पाठशाला सिहोलपुरी के कमरा नम्बर दो में बनाया गया है।वार्ड चार शाहपुर का बूथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर के कमरा नम्बर तीन में बनाया गया है।
वार्ड पांच चन्दरुणं का बूथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर के कमरा नम्बर 11 में बनाया गया है।वार्ड 6 गोरड़ा का बूथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर के कमरा नंबर 20 में होगा,जबकि वार्ड सात मंझियार का बूथ राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंझियार के कमरा नम्बर दो में बनाया गया है।रविवार को शाहपुर के सात वार्डों के लिए सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा।