शिक्षा माडल लैपटाप बाँटने के नाम पर चमकाई जा रही राजनीति
आवाज ए हिमाचल
विक्रम चंबियाल, धर्मशाला।
9 जून। आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देव भूमि हिमाचल के दो दिवसीय दौरे पर महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद का आम आदमी पार्टी हार्दिक स्वागत करती है।
उन्होंने कहा कि माननीय राष्ट्रपति महोदय इस दौरान प्रदेश के धर्मशाला स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे लेकिन आम आदमी पार्टी उनके ध्यान में लाना चाहेगी कि जिस केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति शिरकत करने आ रहे हैं, उस दीक्षांत समारोह का आयोजन पूर्व की तरह आज भी उधार के भवन में किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि केरल से बेहतर शिक्षा मॉडल का दावा करने वाली भाजपा सरकार की शिक्षा व्यवस्था की पोल केंद्रीय विश्वविद्यालय के वर्तमान हालात खोलते हैं। तेरह वर्षों में न ज़मीन फ़ाइनल हो पाई न ही शिलान्यास। आज सिर्फ शिक्षा माडल लैपटाप बाँटने के नाम पर राजनीति चमकाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले तेरह वर्षों से केंद्रीय विश्विद्यालय उधार के भवन में संचालित किया जा रहा है। इस दौरान हिमाचल में कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों की सरकारें रहीं लेकिन कोई भी सरकार केंद्रीय विश्विद्यालय को अपनी ज़मीन नहीं दिलवा पाई और केंद्रीय विश्वविद्यालय के नाम पर क्षेत्रवाद का कार्ड खेलते हुए धर्मशाला, देहरा और शाहपुर की जनता को आपस में उलझाए रखा और सिर्फ़ राजनैतिक रोटियाँ सेंकने का काम किया।
उन्होंने कहा की नड्डा-जयराम-अनुराग की तथाकथित डबल इंजन की सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।