5 जून तक चलाया जाएगा “मेरी लाइफ-मेरा स्वच्छ शहर” अभियान, लोग कलेक्शन सेंटर में दे पाएंगे घर का सॉलिड वेस्ट
आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। नगर परिषद परवाणू में इन दिनों रियूज़ व रिसाइकिल वस्तुओं का कलेक्शन सेंटर बनाया गया है। यह मुहिम सरकार द्वारा “मेरी लाइफ-मेरा स्वच्छ शहर” अभियान के चलते चलाई गई है। इसके अंतर्गत वेस्ट प्रोडक्ट को पुनः रिसाइकिल कर इस्तेमाल में लाने को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान पांच जून पर्यावरण दिवस तक जारी रहेगा।
गौरतलब है की सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर यह रिड्यूस, रियुस व रिसाइकिल (आरआरआर) कलेक्शन सेंटर नगर परिषद के प्रांगण में खोला गया है। इस कलेक्शन सेंटर मे रिसाइकिल कर इस्तेमाल में लाई जा सकने वाली वेस्ट जमा करवाई जा सकती है। हमारे घरों, कार्यालयों व उद्योगों में ऐसी कई वस्तुएं होती है, जिन्हें हम ऐसे ही कचरा समझ कर इधर उधर फेंक देते है। उन वस्तुओं का दोबारा रिसाइकिल कर उपयोग किया जा सकता है। इनमे जूते, कपडे, किताबें, प्लास्टिक, खिलौने, लोहा इत्यादि मुख्य है। इसमें ई-वेस्ट के भी कई ऐसे पार्ट होते हैं जिन्हें दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सकता है। नप इस बारे लोगो को जागरूक कर रही है।
नगर परिषद परवाणू के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने परवाणू नगर वासियों से निवेदन किया है की अधिक से अधिक वस्तुओं को नगर परिषद द्वारा खोले गए कलेक्शन सेंटर में जमा करवाए। इस अभियान के साथ अधिक से अधिक जुड़ें व शहर को स्वच्छ बनाये रखने में विभाग की मदद करे।