आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
28 फ़रवरी।परवाणू में जब से नई कमेटी का गठन हुआ है,तब से परवाणू में विकासात्मक कार्यो में भारी तेज़ी आई है।नप अध्यक्ष मोनिशा शर्मा के नेतृत्व में पार्षदों ने सेक्टर एक,सेक्टर दो और सेक्टर तीन में चल रहे विकास कार्यो का जायाज़ा लिया।इस अवसर पर नप अध्यक्ष मोनिशा शर्मा,उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह,पूर्व नप अध्यक्ष व पार्षद ठाकुर दास शर्मा,पार्षद किरण चौहान,मनोनीत पार्षद कांता कपूर व नप कनिष्ठ अभियंता कृष्ण दत्त शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।परवाणू में नप द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे सभी नप प्रतिनिधियों ने मौक़े पर मौजूद नप कनिष्ठ अभियंता केडी शर्मा से सभी कार्यो की जानकारी ली तथा इस दौरान साइट पर उपस्थित ठेकेदार को आवश्यक सुझाव भी दिए।नप अधिकारी जिस जिस वार्डो में गए वहां मौजूद निवासियों ने उनके वार्ड में नप द्वारा करवाए जा रहे कार्यो की सराहना की।पूर्व नप अध्यक्ष व पार्षद ठाकुर दास शर्मा ने कहा कि लम्बे समय से जो कार्य रुके हुए थे,उन्हें कमेटी द्वारा गति दी जा रही है।उन्होंने कहा कि जो भी काम करवाए जा रहे है, उसको लेकर सभी वार्ड के लोगों का भी हमें भरपूर सहयोग मिल रहा है।
वहीं नप उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह ने कहा कि नवगठित कमेटी से परवाणू निवासियों को आशा थी,जिसको पूरा करना हमारा फर्ज़ था और हम वही कर रहे है।उन्होंने कहा कि बीते कुछ माह में ही कमेटी द्वारा सभी वार्डों में एक समान विकास किया जा रहा है।
मनोनीत पार्षद कांता कपूर ने कहा कि हॉउस की बैठक में हमारे द्वारा कार्यो को लेकर जो सुझाव दिए जाते है, नप पूरी तरह सुनता व मानता है।
उधर, नप अध्यक्ष मोनिशा शर्मा ने कहा कि कुछ माह पहले बनी नई कमेटी के कार्यकाल में लगभग अस्सी से अधिक विकास कार्य करवा दिए गए है और कुछ अभी चल रहे हैं। मोनिशा शर्मा ने कहा कि अब हमारे पास नगर में कार्य ना होने की भी शिकायतें आनी लगभग बंद हो गई हैं और अब हमें शिकायते ना मिलना हमारी एक उपलब्धि है।उन्होंने कहा कि शहर में चल रहे कार्यो को लेकर सभी पार्षदों व मनोनीत पार्षदों, नप अधिकारियों व जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।