नगर परिषद परवाणू की अध्यक्षा निशा शर्मा ने किया सीवेज लाईन विस्तारीकरण कार्य का औचक निरीक्षण

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल 

               महेंद्र,( परवाणू )

08 सितम्बर । नगर परिषद परवाणू की अध्यक्षा निशा शर्मा ने अधिकारियो व पार्षदों के साथ सीवेज लाईन के विस्तारीकरण के कार्य का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सैक्टर पांच और 6 में हुए कार्य में रही कमीपेशी को युद्धस्तर पर दरुस्त करने के निर्देश दिए, तांकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होने सैक्टर 6 नेशनल हाइवे  में सेप्टिक टैंक को नए सीवरेज नेटवर्क से जोड़कर एचपीएमसी के पास बने एसटीपी  प्लांट के साथ सफलतम कनेक्शन देने के लिए ठेकेदार के काम की प्रशंसा की।

इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एव वर्तमान में पार्षद ठाकुर दास शर्मा, कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार, सैनटरी निरीक्षक कर्म चन्द वर्मा, ठेकेदार  हाइड्रोटेक इन्डिया पर्यावरण लि के साईट इन्जीनियर सद्दाम हुसैन,शाहजहां हुसैन, बशीर अहमद और मनोज शर्मा उपस्थित थे।  निशा शर्मा  ने जानकारी दी की परवाणू शहर के हर घर, उद्योग व कामर्शियल साईट को नई सीवरेज नेटवर्क के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे सीवरेज लाइन में आ रही ब्लॉकिंग समस्याओ से निजात मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया प्रारम्भ में इस सीवरेज लाइन का रख रखाव आईपीएच विभाग द्वारा अगले 6 वर्षो तक रखा जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *