नगर परिषद जोगिंदरनगर के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

जोगिंदरनगर। नगरपरिषद् अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आज पारित हो गया। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ कुल 5-5 निर्वाचित पार्षदों ने अपने मत का प्रयोग किया। इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिंदरनगर कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नगर परिषद की आज बैठक निर्धारित की गई थी।

बैठक में निर्वाचित कुल सात पार्षदों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इसके बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गुप्त मतदान करवाया, जिसमें पांच निर्वाचित पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। जबकि दो पार्षदों ने इसके विरोध में अपने मत का प्रयोग किया। ऐसे में नगर परिषद जोगिंदर नगर में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है। प्रक्रिया की जानकारी डीसी मंडी को प्रेषित की जा रही है।

एसडीएम ने बताया कि इस बारे हुई तमाम प्रक्रिया की जानकारी डीसी मंडी को प्रेषित की जा रही है। इसके बाद डीसी से मिलने वाले निर्देशों के तहत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नगर परिषद की आज की बैठक में वार्ड नंबर एक से पार्षद ममता कपूर,दो से पार्षद राजीव कुमार, तीन से प्रेरणा ज्योति, चार से शिखा, पांच से प्यार सिंह, छह से अजय धरवाल और सात से शीला देवी ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *