आवाज़ ए हिमाचल
24 अप्रैल।कोरोना महामारी के बीच नगर पंचायत शाहपुर ने सरकारी नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है।नगर पंचायत शाहपुर की अध्यक्ष उष्मा चौहान ने वार्ड एक की पार्षद उषा शर्मा व वार्ड 6 की पार्षद किरण कौशल के साथ मिलकर लोगों को हर्बल काढ़ा बांटा।इस दौरान आशा वर्कर्स भी मौजूद रही।
नगर पंचायत के अध्यक्ष,पार्षदों व आशा वर्करों ने लोगों को कोरोना से बचाव बारे व सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को लेकर जागरूक किया।नप अध्यक्ष उष्मा चौहान ने बताया कि सरकार के निर्देशों पर लोगों को कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्षदों के सहयोग से वार्डों में जाकर न केवल लोगों को जागरूक किया जा रहा है,बल्कि जरूरतमंदों को हर्बल काढ़ा भी मुफ्त में बांटा जा रहा है।उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए अनाउसमेंट भी की जा रही है।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें तथा वीकेंड लॉकडाउन व रात्रि कर्फ्यू के दौरान में बिना बजह घरों से बाहर न निकले।उन्होंने कहा कि दुकानदार बिना मास्क ग्राहकों को प्रवेश न दे तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करें।पार्षद किरण कौशल व उषा शर्मा ने कहा कि कोरोना भयंकर रूप धारण कर रहा है तथा इस घड़ी में नियमों की पालना करना ही सबसे बड़ा बचाव है।उन्होंने कहा कि लोग नियमों की पालना करें।