आवाज़ ए हिमाचल
20 मई।कोरोना महामारी के खिलाफ नगर पंचायत शाहपुर की जंग जारी है।नगर पंचायत शहर के तमाम वार्डों व सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज़ करने संग लोगों को मास्क व आयुष काढ़ा भी वितरित कर रही है।इसी कड़ी में नगर पंचायत अध्यक्ष उष्मा चौहान के नेतृत्व में उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया,वार्ड 6 गोरडा की पार्षद किरण कौशल व वार्ड पांच शाहपुर की पार्षद निशा शर्मा ने शाहपुर बाज़ार में दुकानदारों व ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को मास्क व आयुष काढ़ा वितरित किया।
इस दौरान नगर पंचायत ने लोगों व दुकानदारों से सामाजिक दूरी बनाने,कोरोना व कर्फ्यू नियमों की पालना करने का आह्वान किया।उष्मा चौहान ने कहा कि नगर पंचायत शाहपुर लोगों को जागरूक करने संग शहर को सैनिटाइज़ कर रही है।इसके अलावा आयुष काढ़ा भी वितरित किया जा रहा है।नगर पंचायत के सचिव आदित्य चौहान ने लोगों से अपील की है कि कोरोना नियमों की पालना करे तथा सुबह कर्फ्यू ढील के दौरान घर का एक सदस्य ही मार्किट आए।
उन्होंने यह भी आह्वान किया कि दुकानदार दुकानों के आगे भीड़ इकट्ठी न करे तथा समाजिक दूरी के गोले बनाए।