नगर पंचायत शाहपुर चुनाव (भाग-1) चुनावी गतिविधियां तेज, प्रत्याशी पहुंचने लगे डोर टू डोर

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
3 जनवरी: नगर पंचायत शाहपुर के विभिन्न वार्डों में उम्मीदवारों की स्तिथि साफ हो जाने उपरांत चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं ।
उम्मीदवार डोर टू डोर प्रचार में जुट गए हैं । मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए अपना अपना पक्ष रखा जा रहा है ।
चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत को तो सुनिश्चित मान रहे हैं परन्तु चुनावी गणित कभी भी बदलने का डर भी सभी को सताया हुआ है क्योंकि मतदाता हर एंगल से प्रत्याशियों की जांच कर रहा है ।
एक छोटे से सर्वेक्षण से लगता है कि  मतदाताओं ने यही मन बनाया है कि जो उम्मीदवार उनकी उम्मीदों और विश्वास पर खरा उतरेगा, मतदाता उसी के पक्ष में मतदान करेगा । यही कारण है कि हर प्रत्याशी के गुण-दोष देखे जा रहे हैं ।
कुछ प्रत्याशी जो पहले पंचायत प्रतिनिधि रह चुके हैं या जिन परिवारों से बार-बार उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरते हैं, उन पर मतदाताओं की पैनी नजर है । क्या यह प्रत्याशी मतदाताओं की कसौटी पर खरा उतरते हैं, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं ।
——-(क्रमश:)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *